Top 10 sad shayari in hindi 2020
Top 10 sad shayari in hindi 2020,सैड शायरी फॉर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड","Sad Shayari","Sad Shayari in Hindi
▶ हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
▶ हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो,
तुम्हारे हर गम का दर्द हमारा हो।
मर जाए तो हमको कोई गम नहीं,
बस आखिरी वक्त तक साथ तुम्हारा हो।।
▶ तुम्हारी याद में ताजमहल तो क्या,
सारा जहां छोड़ जाएंगे,
आज हम पर हंस लो,
कल तुम्हें रोता छोड़ जाएंगे।।
▶ खुदा तुझसे एक फरियाद करता हूं,
उसे खुश रखना जिसे मैं प्यार करता हूं।
वही मेरी जिंदगी की हर खुशी है,
जिसके कदमों में सजदा दिन में सौ बार करता हूं।।
▶ हम गम ए जिंदगी के मारे हैं,
हर बाजी जीत के हारे हैं।
मेरी झोली में जितने भी पत्थर हैं,
सब मेरी मोहब्बत ने ही मुझे मारे हैं।।
▶ तुम दिल को बेकरार क्यों नहीं करते,
मेरी मोहब्बत पर ऐतबार क्यों नहीं करते।
जी नहीं सकते होके जुदा तुम से,
लेकिन तुम तो मोहब्बत पर इजहार भी नहीं करते।।
▶ आंखों में अरमान लिए फिरते हैं,
हम सबकी नींद चुरा लिया करते हैं।
अब से जब जब आपकी पलक झपकगी,
समझ लेना तब तब हम आपकी याद किया करते हैं।।
▶ रात की तन्हाई में याद तुम्हारी आती है,
साथ ही नींद मेरी उड़ जाती है।
इतना सहा है तुम्हें पाने के लिए,
अब हर सांस तुम्हारी ही गीत गाती है।।
▶ इश्क हमें जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है।
इश्क नहीं किया तो करके देखो जालिम,
हर दर्द सहना सीखा देता है।।
▶ हाले दिल तुमको सुनाते तो तुम पास होते,
अश्क तुम्हारे साथ बहातें जो तो हम-तुम पास होते।
जी नहीं सकते होके जुदा तुम से,
लेकिन तुम तो मोहब्बत पर इजहार भी नहीं करते।।
▶ आंखों में अरमान लिए फिरते हैं,
हम सबकी नींद चुरा लिया करते हैं।
अब से जब जब आपकी पलक झपकगी,
समझ लेना तब तब हम आपकी याद किया करते हैं।।
▶ रात की तन्हाई में याद तुम्हारी आती है,
साथ ही नींद मेरी उड़ जाती है।
इतना सहा है तुम्हें पाने के लिए,
अब हर सांस तुम्हारी ही गीत गाती है।।
▶ इश्क हमें जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है।
इश्क नहीं किया तो करके देखो जालिम,
हर दर्द सहना सीखा देता है।।
▶ हाले दिल तुमको सुनाते तो तुम पास होते,
अश्क तुम्हारे साथ बहातें जो तो हम-तुम पास होते।
No comments:
Post a Comment